मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मतदाता ड्रॉफ्ट सूची में मतदाताओं के मकान संख्या को लेकर उठ रहे सवाल के बीच जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि प्रारूप में प्रकाशित गृह संख्या काल्पनिक है। इधर, कई बीएलओ ने बताया कि जो फॉर्म भरवाने के लिए प्रशासन ने उन्हें उपलब्ध कराया है, उसमें मकान संख्या का कॉलम ही नहीं है। जैसे ही वे सत्यापन कर दस्तावेज के साथ फॉर्म अपलोड करते हैं, मकान संख्या अपने आप दिखने लगता है। यानी मकान संख्या सॉफ्टवेयर खुद ले रहा है, जिसकी कोई प्रमाणिकता ही नहीं है। बीएलओ से जब पूछा गया कि आप भरते नहीं तो प्रारूप में मकान संख्या दिखा कैसे रहा है तो सभी ने कहा कि यह तो जिले के अधिकारी ही बता सकते हैं। हालांकि, बीएलओ ने कहा कि जिस मतदाता से फॉर्म-6 भरवाया जा रहा है, उसमें मकान संख्या का कॉलम है।...