अल्मोड़ा, अप्रैल 12 -- अल्मोड़ा। पीएम श्री राआइंका हवालबाग में प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने डॉ आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण किया। उन्होंने बच्चों से बाबा साहब की जीवन से प्ररेणा लेने की बात कही। कार्यक्रम प्रभारी नवीन वर्मा ने डॉ आंबेडकर की जीवनी बताई। यहां मधन सिंह, टीडी भट्ट, डॉ प्रदीप सलाल, डॉ निर्मल पंत, प्रमोद पाण्डे, कमलेश जोशी, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, रेखा आर्या, प्रीति लोहनी, सुनीता बोरा आदि

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...