गंगापार, सितम्बर 9 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। भीरपुर चौकी क्षेत्र के डीएफसी रेलवे लाइन पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय मजदूर जुल्फिकार की मौके पर ही मौत हो गई। वह अकबरपुर थाना खुल्दाबाद के रहने वाले थे और सात बच्चों के पिता थे। परिवार का भरण-पोषण पूरी तरह उन्हीं की कमाई पर निर्भर था। जुल्फिकार के बच्चों में आकाश, इस्तकार, साहिल, साईना, सैनाज, गुलपसा और गुलजहा शामिल हैं। इनमें से दो बच्चों की शादी हो चुकी थी जबकि एक की शादी जल्द होने वाली थी। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के समय मौके पर कोई रेलवे कर्मचारी मौजूद नहीं था। जब कर्मचारियों से सवाल किया गया तो उन्होंने जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की। सूचना पर चौकी इंचार्ज शैतान सिंह टीम...