मुरादाबाद, फरवरी 20 -- पांच साल तक के बच्चों को डायरिया के खतरे से बचाने के लिए जिले में पहल हुई है। उल्टी दस्त के कारण होने वाली बच्चों की मौतों की दर शून्य तक लाने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया व केन्व्यू कंपनी के सहयोग से 'डायरिया से डर नहीं' अभियान का आगाज किया गया। कांठ रोड स्थित होटल में सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह, पीएसआई इंउिया के जीएम विवेक द्विवेदी, मीनाक्षी दीक्षित ने इसका शुभारंभ किया। सीनियर मैनेजर अनिल द्विवेदी ने अभियान से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। डीपीएम रघुवीर सिंह, डॉ.संजीव बेलवाल, आईएपी के डॉ.केजी गुप्ता, डॉ.रवि गंगल, डॉ.निर्मला पाठक, डॉ.राजेंद्र कुमार, संदीप बडोला, राजीव कुमार, चंद्रशेखर, प्रमोद कुमार, गीतिका, रिजवान आदि मौजूद रहे। संचालन पुनीत जैन ने किया।

हिंदी ह...