नई दिल्ली, मई 10 -- राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की थिएटर रिलीज कैंसिल किए जाने के बाद अब कमल हासन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का ऑडियो लॉन्च पोस्टपोन कर दिया है। यह इवेंट चेन्नई में होना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालातों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कमल हासन ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 'आर्ट इंतजार कर सकती है, देश सबसे पहले है'। कमल हासन के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कमल हासन की यह फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है।जल्द बताई जाएगी लॉन्च की नई डेट तो क्या ऐसे में इस बात की संभावना है कि कमल हासन की यह मेगा मूवी भी थिएटर की जगह ओटीटी पर रिलीज होने का अनाउंसमेंट आ सकता है? अभी तक इस ...