बुलंदशहर, अगस्त 14 -- दिल्ली- हावड़ा ट्रैक पर गुरुवार सुबह युवक की अज्ञात ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। गुरुवार सुबह खानपुर गांव के नजदीक ट्रैक किनारे अचानक एक युवक चलती ट्रेन से गिर पड़ा। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और शव के शिनाख्त के प्रयास किए। युवक की जेब से बरामद मोबाइल डिस्चार्ज मिला। पुलिस ने मोबाइल को चार्जिंग पर लगाया तभी मोबाइल पर कॉल आने लगी। युवक के शव की शिनाख्त जिला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के गांव नंगला बधुआ निवासी अंशुल राजपूत 32 वर्ष पुत्र अजब सिंह के रूप में की गई। परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी भिजवाया गया। थाने के एस आई सौरभ सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...