प्रयागराज, जून 23 -- नगर निगम में शामिल होने के बावजूद विस्तारित क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की समग्र विकास योजना भी विस्तारित क्षेत्र का कायाकल्प नहीं कर सकी। स्थानीय लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ये बातें सोमवार को साहू कल्याण समिति यमुनापार नैनी की बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक ओम प्रकाश साहू ने कही। उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में लोगों को यह विश्वास हो गया था कि जो सुविधाएं हमें ग्राम पंचायत से नहीं मिल पा रही थी अब निगम क्षेत्र में शामिल होने से क्षेत्र का विकास हो जाएगा। टैक्स बढ़ने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं जस की तस हैं। बैठक में केपी गुप्ता, अमृत लाल साहू, डीडी गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, श्याम देव गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, अरविन्द साहू, सुजीत साहू, रोहित साहू, सच्चिदानंद गुप्ता, हरि...