वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी पावर कारपोरेशन का 'झटपट पोर्टल' सफेद हाथी साबित हो रहा है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। पूर्वांचल-डिस्कॉम की 11 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार अब तक झटपट पोर्टल पर 37,670 नए बिजली कनेक्शन अटके हैं। इसमें कई ऐसे हैं, जिनके आवेदकों ने भुगतान भी कर दिया है। जबकि, कई ऐसे कनेक्शन हैं, जिनकी अबतक क्योरी रिपोर्ट तक नहीं लगाई गई। कनेक्शन के लिए उपभोक्ता उपखंड अधिकारी से लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। मालूम हो कि एक महीने पहले 'हिन्दुस्तान' में नए कनेक्शन लंबित की रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसका संज्ञान लिया था और डिस्कॉम प्रबंधक से आख्या तलब की थी। इसके बावजूद सुधार नहीं ह...