सहरसा, अक्टूबर 6 -- सहरसा, संवाद सूत्र। पान तांती ततवा समाज को आरक्षण की मांग को लेकर इंडियन इंक्लूसिव इंकलाब पार्टी प्रमुख आईपी गुप्ता ने सहरसा में हुंकार भरी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभंकर शर्मा के बरियाही स्थित आवास पर रविवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख आईपी गुप्ता ने बताया कि हमारे समाज का आरक्षण छीना गया है। इतिहास गवाह है जब जब पान तांती और ततवा समाज ने अपने अधिकार की लड़ाई के लिए एकजुटता दिखाई है। तब-तब सत्ता में बैठी सरकार का तख्ता पलट हुआ है। वैसे हमारी बात एनडीए गठबंधन से भी हुई है। अगर सरकार हमारे समाज को आरक्षण दे देती है तो हम अपने समाज के हीत में हम बिना शर्त के एनडीए के साथ रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन दलों के नेता राहुल गांधी से भी हमारी बात चल रही हैं। अगर हमारे समाज को आरक्षण द...