अल्मोड़ा, फरवरी 6 -- चौखुटिया- प्रशासक ग्राम प्रधान सीमलखेत हीरा नेगी ने जल जीवन मिशन योजना पर सवाल उठाए हैं। कहना है कि क्षेत्र में अक्टूबर में योजना का काम पूरा हो गया था, लेकिन अब तक पानी नहीं चलाया गया है। इस संबन्ध में विभागीय अभियंताओं, संबंधित ठेकेदारों वार्ता की, लेकिन कहीं से भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। काम पूरा होने के बाद भी पानी नहीं मिलने से लोग नाराज हैं। उन्होंने जल्द पानी मुहैया कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...