रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो का महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय सुमन, एसोसिएट प्रोफेसर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर और वाइस चेयरमैन हसन सिंह आर्य ने किया। विद्यालय की प्राचार्य ने मानक दिवस की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकीकरण के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया। छात्रों ने जागरूकता रैली, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश दिया कि मानक जीवन की गुणवत्ता का आधार हैं। भारतीय मानक ब्यूरो, रुद्रपुर के प्रतिनिधि दीपक पांडेय ने बताया कि हर वर्ष 10 अक्तूबर को यह दिवस उन वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने भारतीय मानक विकसित किए। मुख्य अतिथि संजय सुमन ने कहा कि भार...