अल्मोड़ा, अप्रैल 22 -- पीजी कालेज में मंगलवार को जंतु विज्ञान विभाग की ओर से स्नातक एवं परास्नातक छात्र छात्राओं की संगोष्ठी हुई। प्राध्यापकों ने जल, बिजली के सदुपयोग पर चर्चा की। डॉ. निहारिका बिष्ट ने कहा कि जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधनों एवं ऊर्जा का संरक्षण कर पृथ्वी को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित बनाया जा सकता है। इस दौरान डॉ. अपूर्वा जोशी के अलावा चंचल बिष्ट, हीरा सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...