रुद्रपुर, जनवरी 25 -- शांतिपुरी। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने भाजपा के 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' कार्यक्रम को दिखावा करार दिया है। रविवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने 22 जनवरी को शांतिपुरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गो-रक्षकों से हुई अभद्रता पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि माइक छीनकर ज्वलंत मुद्दों को भटकाया गया, जबकि जनता की केवल 20 प्रतिशत समस्याओं पर ही सुनवाई हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...