मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- सरैया। मणिकपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय नाई महासभा ने जयंती पर जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शंकर प्रसाद यादव ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि जननायक का जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के लिए समर्पित रहा। वे सामाजिक न्याय, समानता और वंचित वर्गों के उत्थान के प्रतीक थे। इस दौरान जननायक के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। समारोह में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिलीप राय, सरैया नाई महासभा के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...