सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- पुपरी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी कार्यालय में एएसपी सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न थाने में लंबित मामलों की स्थिति, कांडो की संख्या व केस प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। एएसपी सुनीता कुमारी ने पुलिस कर्मियों को जनता से समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। अपराध पर नियंत्रण रखने और पुलिसिंग में पारदर्शिता बनाएं रखने की नसीहत दी। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न थाने में लंबित कांडों के निष्पादन व कुर्की जब्ती वारंट का शीघ्र तामिला कराने का निर्देश दिया। शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने व विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया। एएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी दिया कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस...