समस्तीपुर, दिसम्बर 8 -- पूसा,। शारदा सावित्री अनिल संगीत महाविद्यालय, वैनी (पूसा रोड) में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित की गई। समारोह की शुरूआत आगत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्षता सचिव व सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक अरुण कुमार सिंह ने की। मौके पर छात्रों ने जगदंब हमर हे बात सुनू हम जाऊ कतई से बात कहु शीर्षक मंगलाचरण गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाद में चर्चित कलाकार कृष्ण कुमार कन्हैया ने जखन राघव लला छतन सहाय तखन परवाहे की, बहनी हमार रघु कुल के पुतिही जिनका से दुनिया जुराए गाकर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं डॉ. सुनील कुमार सिंह ने हर किसी हाथ बिक जाने को तैयार नहीं ये मेरा दिल है तेरे शहर का बाजार नहीं शीर्ष गजल गाकर श्रोताओं को झूमने को विवश कर दिया। वहीं छात्रों की टीम ने देर रात तक राग, भजन, ग़ज़ल और गीत की प्रस्तुति से ज...