दरभंगा, मई 13 -- दरभंगा। शिक्षाविद डॉ. शोएब अहमद खान ने सोमवार को कहा कि आज जब विश्व अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, तब युद्ध जैसी विनाशकारी प्रवृतियां मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बनती जा रही हैं। आतंकवाद वैश्विक समस्या है। इसका रास्ता निकालने के लिए यूएनओ को ठोस कदम बढ़ाने की जरूरत है। युद्ध विराम समस्या का समाधान नहीं है। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है। इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...