हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। वन प्रशिक्षण संस्थान (एफटीआई) हल्द्वानी में शनिवार को वन आरक्षियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इसमें छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने वाले 122 वन आरक्षियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रमुख वन संरक्षक जीएस पांडेय ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इसके बाद पंडित नैन सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि वन विभाग की नौकरी में फौज जैसा अनुशासन अत्यंत आवश्यक है, तभी वन संरक्षण,वन्यजीव सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन कार्य तेजी से होंगे। उन्होंने कहा कि जंगल में चुनौतियां अनेक हैं, जिनका सामना करने के लिए शारीरिक और मानसिक मजबूती के साथ अनुशासन जरूरी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को वन विभाग के नियमों और कर्तव्यों की जानकारी दी। प्रशिक्षण एक जनवरी 202...