अल्मोड़ा, जनवरी 22 -- स्याल्दे। गांवों में लगातार बढ़ रही जंगली जानवरों की दहशत से परेशान जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग को ज्ञापन दिया है। लोगों ने विभाग से वन्य जीवों की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। देघाट क्षेत्र के सुरमोली, तालेश्वर, पंतगांव सहित अन्य गांवों में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। इससे लोग परेशान हैं। गुरुवार को जनप्रतिनिधियों ने डीएफओ और रेंजर के नाम फॉरेस्टर अरविन्द भण्डारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...