मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी, हिप्र.। केसरिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पी बी नूह व केसरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने गुरुवार को केसरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्ति सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की । चुनाव में सभी तरह की गतिविधियों पर बारीक से नजर रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में कहा गया कि छोटी से छोटी घटना को नजर अंदाज नहीं करें। छोटी घटना की बड़ी बन जाती है। उन घटनाओं की सूचना वरीय पदाधिकारी को जरुर दें। प्रेक्षक ने कहा कि उन्होंने महादलित टोलों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के लिए भी अभियान चलाया जाए ताकि सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, वहां की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करें। मूलभूत सुविधाओं मे...