नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं के 'टॉपर ने छात्रों को परीक्षा से जुड़ी प्राथमिकताओं को तय करने के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पाठ्यक्रम के बोझ से तनाव में न आएं, बल्कि प्राथमिकता तय करके तैयारी करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और अन्य परीक्षाओं के टॉपर तथा कार्यक्रम के पूर्व संस्करणों के छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। दो जरूरी टिप्स दिए 1. तैयारी का कोई फॉर्मूला नहीं आईआईटी बंबई के छात्र चिदविलास रेड्डी ने कहा, परीक्षा की तैयारी का कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं हो सकता है। काम आने वाली चीज सिर्फ आपकी तैयारी है। 2. पन्ने गिनकर पर...