अल्मोड़ा, नवम्बर 10 -- रानीखेत। पीजी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित रौतेला ने छात्र छात्राओं की मार्कशीट महाविद्यालय में उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को इस बाबत ज्ञापन भेजा है। कहना है कि सत्र 2022-2025 तक के छात्र छात्राओं की अंकतालिकाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अंकतालिकाओं का महाविद्यालय में उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...