बदायूं, जुलाई 27 -- रात में छत पर सोते समय बारिश के आने से नीचे उतर रहे युवक का पैर फिसलने से नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव गढ़ी खानपुर के रहने वाले 44 वर्षीय पान सिंह पुत्र लखपत रात में अपने मकान की छत पर सो रहे थे। देर रात करीब एक बजे के आसपास तेज आंधी और हल्की बारिश शुरू हुई, तो वह छत से नीचे उतरने लगे। तभी उनका पैर फिसल गया और वह मकान के पास स्थित एक पुराने खंडहर में जा गिरे। सिर के बल गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोट आई। परिजन आनन-फानन में उन्हें इस्लामनगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि पान सिंह पूरी तरह से खेती-बाड़ी पर निर्भर थे और अपने परिवार का पेट खेत ...