नई दिल्ली, जनवरी 26 -- कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा के बाद केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में उन राज्यों से लोगों को प्राथमिकता दी गई है जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कार्ति ने कहा कि सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं के चयन की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, क्योंकि अब बस चुनाव वाले राज्यों से लोगों को चुनना काफी है। उन्होंने इसे प्रस्तावित 'वन नेशन, वन इलेक्शन' मॉडल से जोड़ते हुए व्यंग्य किया कि अगर पूरे देश में एक साथ चुनाव होते तो पुरस्कार देने की यह प्रक्रिया बहुत जटिल हो जाती!' यह भी पढ़ें- केरल को तीन पद्म विभूषण. जानें किस राज्य को मिले सबसे ज्यादा पद्म पुरस्कार कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर लिखा, 'अगर वन नेशन वन इलेक्शन होता, तो सरकार के लिए पद्म पुरस्कार विजेताओं ...