कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर देहात, संवाददाता। डीएम कपिल सिंह ने जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को और गतिशील व जनसहभागिता आधारित बनाने को लेकर चाय पर चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत की। डीएम ने सभी ईआरओ को निर्देशित करते हुये कहाकि उनके नियंत्रण क्षेत्र के समस्त बीएलओ प्रतिदिन प्रात: 10 बजे अपने बूथ पर चाय पर चर्चा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इन चर्चाओं में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी सम्मिलित होंगे। कहाकि राजनीतिक दल भी अपने बीएलए को इन बैठकों में आवश्यक रूप से भेजें, जिससे पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता, सहजता और बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सके। इस तरह खास होगी चाय पर चर्चा प्रत्येक बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा अब तक की कार्यवाही, प्रपत्रों की उपलब्धता, घर-घर संपर्क एवं प्राप्त गणना प्रपत्रों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा...