मधुबनी, अप्रैल 8 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। शहर से सटे नाहर गांव स्थित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री स्व. चतुरानन मिश्र की 100 वीं जयंती मनायी गई। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि स्व.चतुरा बाबू आजीवन समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्गो के कल्याण के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने अपने स्वच्छ राजनीतिक जीवन में पार्टी सिद्धांतों के साथ कभी समाझौता नहीं किया। श्री महासेठ ने चतुरा बाबू द्वारा चलाये गये विकास कार्यो की चर्चा करते हुए उनके अधूरे विकास कार्यो को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डा. शुभेन्द्र नाथ ठाकुर ने कहा कि प्रखर वामपंथी , चिंतक चतुरा बाबू राजनीति में सुचिता के पक्षधर थे। समारोह को कृष्णानंद मिश्र, दमनानंद मिश्र, मयंक मिश्र, पूर्व एच...