मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- सकरा। आंबेडकर सभा भवन में सोमवार को गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य की भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी कृष्ण कुमार ने समीक्षा की। उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने का निर्देश दिया। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड में गहन मतदाता पुनरीक्षण का काम तेजी से हो रहा है। बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं का मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी दिग्विजय सिन्हा व बीएलओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...