कौशाम्बी, जुलाई 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के चरई मजरा चरवा कस्बा निवासी अश्वनी कुमार पुत्र मोतीलाल बकरी पालन करता है। उसने बताया कि वह अपने मवेशियों को घर के बाहर ही बांधता है। मंगलवार शाम को भी रोजाना की तरह मवेशियों को चारा खिलाने के बाद वह घर के अंदर चला गया था। आरोप है कि वाहन लेकर पहुंचे चोरों ने उसके एक कीमती बकरे को पार कर दिया। सुबह बकरे को नदारद देख उसके होश उड़ गए। खोजबीन के दौरान पता चला कि चार पहिया वाहन से आए चोर बकरे को उठा ले गए हैं। भुक्तभोगी ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...