अल्मोड़ा, अगस्त 20 -- गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने 19 से 21 अगस्त तक धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने प्रदर्शन में चौखुटिया के पूर्व सैनिक भुवन कठायत भी भागीदारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीमा पर देश की रक्षा करने के बाद अब पहाड़ की अस्मिता बचाना जरूरी है। यदि सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन निर्णायक चरण में प्रवेश करेगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...