बगहा, मई 9 -- बेतिया। गुरुदेव की रचना में भारतीय संस्कृति के बहुविधि विशेषताओं को समाहित किया गया था तभी उनकी रचनाएं आज भी पढ़ी जाती हैं। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि एमजेके कॉलेज के पूर्व हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ परमेश्वर भक्त ने गुरुवार को कही। रामकृष्ण विवेकानंद एडुकेशनल सोसाइटी एवं बिहार बंगाली समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 164वीं जयंती भारतीय संस्कृति एवं मूल्य परक चेतना के सवाहक के रूप में सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत गुरुदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन और अतिथि सम्मान के साथ हुई। पुनः संस्थान के छात्रों ने बंगला में मधुर स्वागत गायन प्रस्तुत किया। निदेशक डॉ मदन बनिक ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में गुरुदेव को चिंतन एवं कार्य निराश लोगों के लिए प्रकाश पुंज के ...