नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने क्षेत्र में 'गीला कचरा लाओ-खाद ले जाओ' अभियान की शुरुआत की है। परिषद ने फिलहाल इस पहल को तीन प्रमुख रिहायशी कॉलोनियों काका नगर, सरोजिनी विहार और ईस्ट किदवई नगर में शुरू किया है। इसके जरिए विकेंद्रीकृत कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने और मिट्टी की सेहत सुधारने में ऑर्गेनिक खाद के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...