बागेश्वर, जून 7 -- ग्लोबल गांधीयन डायलॉग, यूथ फॉर ट्रुथ के तत्वावधान में यहां तीन दिवसीय युवा शिविर शुरू हो गया है। गांधी के जीवन दर्शन पर चिंतन होगा। शिविर के संयोजक और मुख्य वक्ता बीवीसी लंदन के पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि आज गांधी विचार की प्रासंगिकता बढ़ गई है। कौसानी में गांधी से जुड़े दस्तावेज और अनासक्ति आश्रम के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। अनासक्ति आश्रम में मुख्य रूप से युवाओं की भागीदारी, सत्य अहिंसा से सामाजिक बंधुत्व, गांधी के विचार और आज का समाज विषय पर स्थानीय युवाओं से संवाद शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में बनारस, लखनऊ, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल से लगभग 70 लोग पहुंचे हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांधी दर्शन से युवाओं को रूबरू करना है। वक्ताओं ने कहा कि देश के आज के परिपेक्ष में गांधी ...