सुपौल, जनवरी 29 -- सुपौल। सदर प्रखंड के बसुआ चौक कोसी बांध के किनारे मंगलवार को सैकड़ों कर्ज से दबे परिवार के सदस्यों ने लोन माफी आंदोलन के तत्वावधान में संकल्प सभा में भाग लिया। इसमें सर्वसम्मिति से लोन माफ होने तक अपनी आवाज बुलंद करने के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया। लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि कर्ज से दबे हुए किसान, मजदूर, महिला और बेरोजगार युवाओं की स्थिति खराब है। दिन-प्रतिदिन आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना के कारण कई परिवार घर छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं। ऋण से पीड़ित परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि अविलम्ब ऋण माफी की घोषणा करे। कहा कि गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा सहित महिलाओं का 10 हजार से 5 लाख रुपया तक का लोन माफ होना चाहिए। कहा कि सर...