लखनऊ, जनवरी 25 -- - गोमतीनगर में आयोजित पांच दिवसीय 'यूपीआईटेक्स' के तीसरे दिन दर्शकों व खरीदारों के आकर्षण का केंद्र बना - एंटीक पीस और एंब्रॉयडरी वाली बेडशीट बनीं महिलाओं की पहली पसंद, सर्दी के सामानों की भी भारी मांग लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित पांच दिवसीय 'यूपीआईटेक्स' अपने तीसरे दिन रविवार को दर्शकों और खरीदारों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले में जहां एक ओर गुजरात की कला और संस्कृति की झलक दिख रही है, वहीं दूसरी ओर आर्थिक विशेषज्ञों ने निवेशकों को भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। गुजराती हस्तशिल्प और ज्वेलरी की भारी मांग गुजरात स्टेट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (गरवी गुर्जरी) के स्टॉल पर शहरवासियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। अहमदाबाद से आईं बीजल त्रिवेदी की हैंडमेड ज्वे...