प्रयागराज, मार्च 4 -- उत्तर मध्य रेलवे की ओर से बुधवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) में अंतर रेलवे सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि एनसीआर महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। भारतीय रेल के 20 क्षेत्रीय व इकाइयों से 300 प्रतिभागियों ने नाट्य महोत्सव में हिस्सा लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन मध्य रेलवे मुंबई, जितेन्द्र आगरकर के निर्देशन में 'आय का मंचन किया गया। नाटक में कलाकारों ने अभिनय से नारी शक्ति की आवाज को बखूबी चरितार्थ किया। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के कलाकारों ने भिखारी ठाकुर कृत नाटक 'गब्बर घी चोर का मंचन किया तो दर्शक पलायन के दर्द को देख भावुक हो गए। पूर्व रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, एमसीएफ और आईसीएफ ने 'अभिशप्त संध्या 'अग्नि शुद्वि शकुनि और मौलि...