बलिया, अगस्त 27 -- बलिया, संवाददाता। शहर में मराठी समाज के लोगों ने बुधवार की शाम स्टेशन चौक रोड पर पंडाल में स्थापित प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश का पट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन के बाद खुला तो 'घर में पधारो गजानन जी..., 'गणपति बप्पा मोरया... भजनों की प्रस्तुति से उपस्थित लोग विघ्न विनाशक के भक्ति में लीन हो गए और झूमने लगे। देर शाम आरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए और उत्साह के साथ विघ्न विनाशक श्रीगणेश की आरती किए। श्रद्धालु कतार में लगकर गणपति का दर्शन पूजन किए और प्रसाद लेकर विदा हुए। शहर में दशकों से मराठा परिवार की ओर से हर साल मुम्बई से श्रीगणेश की प्रतिमा मंगाई जाती है। तीन दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु पूजन-अर्चन करने आते हैं। आयोजकों ने बत...