बेगुसराय, जून 21 -- बेगूसराय। विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर के बाघा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पौधरोपण व योग दिवस पर बच्चों को प्रेरित करने के लिए पहुंचे। बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बेगूसराय के सौजन्य से योगाभ्यास एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंककर्मियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया और स्वस्थ समाज के निर्माण में योग की महत्ता को समझा। बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार ने कहा कि योग करने से कई तरह की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है l आज के व्यस्त जीवन में हर कोई तनाव से ग्रसित है। ऐसे में योगाभ्यास करने से व्यक्ति तनाव को कम कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को योग अपनाना चाहिए l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...