गंगापार, नवम्बर 4 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष निशु त्यागी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 'गंगा अवतरण' नृत्य नाटिका का भव्य मंचन अध्यक्ष बाल कृष्ण पांडेय एवं महामंत्री उमेश चन्द्र के सौजन्य से 36वें राष्ट्रीय रामायण मेले, श्रृंग्वेरपुर में किया गया। इस नृत्य नाटिका में भारतीय पौराणिक कथा गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की दिव्य गाथा को अत्यंत भावनात्मक और आकर्षक शैली में प्रस्तुत किया गया। मंचन के दौरान कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय और नृत्य कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया। नाटिका में गंगा की भूमिका अंशिका ने अत्यंत भावपूर्ण अभिनय के साथ निभाई। भगवान शिव का किरदार विशाल, ब्रह्मा जी की भूमिका अरुण, देवेंद्र का किरदार आदित्य, शची नर्तकी की प्रस्तुति सिम्मी, दिव्या, दिशा और सोनाली ने अपने उत्कृष्ट नृत्य के माध्यम से दी...