वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। ऑटो चालक महेश यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सुंदरपुर निवासी विष्णु यादव को पुलिस सनकी प्रवृत्ति का बता रही है। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसे लगा था कि ऑटो चालक उसकी हत्या कर सकता है, इसलिए उसने पहले हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार अपने बयान बदलता रहा। कभी वह किराए को लेकर विवाद की बात करता था, तो कभी चालक पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाता रहा। हालांकि गहन पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि वह ऑटो चालक को पहले से नहीं जानता था। आरोपी ने बताया कि सोमवार रात में उसे लंका जाना था। ऑटो में बैठने के कुछ दूरी बाद उसे आशंका हुई कि चालक उसे सुनसान इलाके में ले जाकर नुकसान पहुंचा सकता है। जब उसने ऑटो रोकने को कहा, तो चालक चौराहे की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान आरोपी ने ...