दरभंगा, अक्टूबर 8 -- दरभंगा। महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर रामबाग स्थित खादी भंडार में कार्यक्रम हुआ। इसमें सभी खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट की घोषणा की गयी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि खादी सिर्फ वस्त्र नहीं, आंदोलन है। उन्होंने खादी को आंदोलन के रूप में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे सिर्फ एक वस्त्र से आगे बढ़कर एक जनआंदोलन का रूप दिया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। खादी भंडार के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी के लिए खादी सिर्फ एक वस्त्र नहीं, बल्कि स्वावलंबन, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक थी। कार्यक्रम के अध्यक्ष उपेंद्र झा ने खादी के उत्थान से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर विस्तार...