हरदोई, नवम्बर 24 -- पिहानी। मां इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास चंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि क्रोध में लिया गया निर्णय अक्सर गलत होता है। ऐसे में निर्णय अगले दिन के लिए टाल देना चाहिए। सद्कर्म तुरंत करना चाहिए। उन्होंने जीवन में अनुशासन को आवश्यक बताया। श्रीराम विवाह महोत्सव के तहत फुलवारी लीला का मंचन बाल कलाकारों द्वारा हुआ। सोमवार को तिलक उत्सव और मंगलवार को राम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...