नई दिल्ली, अगस्त 4 -- 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने एक बार फिर से टीवी पर शानदार वापसी की है। एकता कपूर के इस शो के पहले पार्ट की तरह ही इसका दूसरा पार्ट यानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में फिर से स्मृति ईरानी तुलसी और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रोल में नजर आ रहे हैं। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' शो के आने के बाद से ही सोशल मीडिया 'अनुपमा' शो को ये कहकर ट्रोल किया जा रहा है कि अब ये फ्लॉप हो जाएगा। इसकी टीआरपी बुरी तरह से गिर जाएगी। ऐसे में अब 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने इस पर रिएक्ट किया है।क्योंकि...को लेकर बोलीं रुपाली 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं। इस दौरान रुपाली से स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की वापसी को लेकर सवाल किया गया। विर...