झांसी, जनवरी 5 -- पहाड़ों पर लगातार गिर रही बर्फ से पथरीली धरा ठिठुर उठी है। सोमवार को रानी की नगरी झांसी मानो 'कोल्ड-डे' की केटेगिरी हो। न्यूनतम ताप 5.4 तो अधिकतम 21 डिग्री दर्ज किया गया। शीतलहर-सर्दीली हवाएं तीर सी चुभी। अलसाई धूप ने बंदों की मुश्किलें बढ़ा दी। घरों का टेम्प्रेचर इतना लो था कि झांसीवाले अलाव, अंगीठी, हीटर के करीब हटने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सोमवार भोर चार बजे शहर पर घना कोहरा कोहरा छाया रहा। जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। थोक सब्जी मंडियों में दूर से आनी वाली सब्जियां काफी देरी से पहुंची। 8.30 बजे कोहरा छंटा। लेकिन, गलन, शीतलहर, सर्दीली हवाएं कमान संभाले रहीं। मौसम से बाजार सुस्ती भरे आलम में खुले। दोपहर 12.30 लेकिन, एक पहर तक सीपरी, सदर, बड़ाबाजर, मानिक चौक, बिसाती बाजार, नरिया बाजार, कोतवाली की ढाल, पठोरिया, ...