सहारनपुर, नवम्बर 5 -- रसिपा द्वारा कैंडल लाइट कॉन्सर्ट का भव्य एवं भावपूर्ण आयोजन किया गया। आयोजन संगीत, सौंदर्य और शालीनता का अनूठा संगम साबित हुआ। सीमा अग्रवाल एवं मदन अग्रवाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही जानी-मानी गायिका प्रियंका बर्वे, जिनकी मधुर आवाज़ और सरोद वादक सारंग कुलकर्णी के साथ उनकी सुरमयी जुगलबंदी ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मृदुल कैंडल लाइट से सजे वातावरण में संगीत की लहरियां गूंज उठीं और पूरा सभागार एक अद्भुत आत्मिक अनुभूति में डूब गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पद्म भूषण पंडित साजन मिश्रा, रितेश मिश्रा, प्रसिद्ध पार्श्व गायक रूप कुमार राठौड़, गायिका सोनाली राठौड़, शायर नवाज देवबंदी, डिज़ाइनर अंजू मोदी आदि रहे। प्रशासन से डीएम मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, एसडीएम विनोद मीणा ...