अल्मोड़ा, सितम्बर 13 -- भाजपा के सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रम हुआ। जिलाध्यक्ष रानीखेत घनश्याम भट्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। यहां मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे, मोहन मेहरा, दीपक नेगी, ब्लॉक प्रमुख चेतना नेगी, युगल किशोर आर्या, सदानंद पांडे, गणेश नायक, गंगा रावत, पूरन देवतल्ला, दीवान किरौला, भूपेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र संगेला आदि थे। लोनिवि भवन में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान भाजपा के झंडे लगाए जाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। सरकारी संपत्ति को भाजपा कार्यालय की तरह सजाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जीवन नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा कि शनिवार को लोनिवि भवन में बैठक के दौरान पूरे भवन को पार्टी के झंडों से पाटा गया था। जो निंदनीय है। इस तरह झंडों से पाटा जाना भाजपा की ...