नोएडा, अगस्त 17 -- दादरी। दादरी कस्बे में रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से एक किसान सभा आयोजित की गई। इसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोग सरकार की किसान विरोध नीतियों से परेशान हैं। गन्ना किसानों का समय पर भुगतान न होना, सिंचाई के लिए पानी की किल्लत होने, खाद और बीज न मिलने से किसान त्रस्त हैं। प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा कि किसान के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...