बगहा, सितम्बर 12 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। 266.50 रुपए से ज्यादा मूल्य पर यूरिया बेचने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। यूरिया के साथ किसी भी उत्पाद को टैग नहीं करें। जबरन कोई भी दुकानदार किसानों को यूरिया के साथ अन्य उत्पाद नहीं दें। उक्त हिदायत डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने अनुमंडल स्तर पर शिकायत कोषांग बनाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। अनुमंडल स्तर पर शिकायतों का निष्पादन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी करेंगे। ताकि किसानों को अपनी समस्या रखने के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ें। उन्होंने कृषि अधिकारियों को आदेश दिया कि जिले में यूरिया समेत फास्फेटिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। इसकी लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए। कोई भी दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर यूरिया की बिक्र...