रिषिकेष, फरवरी 17 -- सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम सरकारी अस्पताल का सर्वे करनी पहुंची। टीम ने अस्पताल में साफ-सफाई, कर्मचारियों का व्यवहार, उपकरणों का रखरखाव, चिकित्सकों का व्यवहार और मरीजों से सेवा का फीडबैक भी लिया। सुबह करीब 10 से लेकर दोपहर दो बजे तक टीम ने अस्पताल का बारिकी से जायजा लिया, जिसमें वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, लैब, प्रसव कक्ष, ओपीडी और अस्पताल परिसर का हाल देखा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व दो सर्वे कर लिए गए हैं। अस्पताल का यह फाइनल सर्वे था, जिसके बाद अब सेवाओं आदि को लेकर बेहतर अस्पतालों के नामों की घोषणा जल्द ही विभाग के माध्यम से की जानी है। टीम में डॉ. विक्रम, आरती कपरुवाण, वंदना ठाकुर शामिल रहे। वहीं, मौके पर सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला, डॉ. यूएस खरोला, अस्पताल प्रबंध...