अल्मोड़ा, मई 18 -- क्वारब मामले में कांग्रेस के प्रस्तावित डीएम कार्यालय घेराव पर भाजपा नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बयान जारी किया है। कहना है कि क्वारब डेजर जोन में सुधारीकरण का काम शुरू हो गया है। ऐसे में कांग्रेस का घेराव कार्यक्रम हास्यास्पद है। कहना है कि पहाड़ी के निरीक्षण के बाद काम शुरू हो गया है। इसके नदी साइड के लिए 17.14 और पहाड़ी के लिए 51.37 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। ऐसे में डीएम कार्यालय का घेराव करना किसी भी दशा में उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...