दरभंगा, मई 25 -- बिरौल। प्रखंड के कमलपुर-दसौत गांव स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में चल रही श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कथावाचक चन्दन जी महाराज ने कहा कि श्रीमदभागवत कथा को कलियुग के प्रभाव को शांत रखने का एकमात्र सरल उपाय है। उन्होंने कहा कि अगर मानव भागवत कथा को अपने जीवन का अंग बना ले तो समाज में फैल रही अराजकता सदा के लिए नष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगों ने चंद पैसे के लिए भागमभाग की जिंदगी को अपना लिया है। सही मायने में वह पैसा मनुष्य को जीवन के मतलब से दूर कर रहा है। यही कारण है कि आज सभी लोग दुखी हैं। उन्होंने कपिलोपाख्यान के माध्यम से अष्टांग योग एवं सांख्य दर्शन के बारे में भी जानकारी दी। कथा के दौरान उपस्थित यजमान नरेश झा सहित कई ग्रामीण आगंतुकों की सेवा में लगे रहे। सं...